Pages

Thursday, October 2, 2014

गुडिय़ा (4) / उर्मिला शुक्ल


उसने किया है फैसला
कि नहीं बनाएगी अब
कोई गुडिय़ा
वह तो बनाएगी एक चिडिय़ा
जो नाप सके
सारा आकाश
आंखो में उतरती
निलिमा के बीच
उगने लगे बाज
क्षण भर को
थरथरा उठी उंगलियां
फिर भी वह बना रही है चिडिय़ा
जिसे लडऩा है
बाजों और बहलियों से।

उर्मिला शुक्ल

0 comments :

Post a Comment