शाम को सुबह-ए-चमन याद आई,
किसकी ख़ुश्बू-ए-बदन याद आई|
जब ख़यालों में कोई मोड़ आया,
तेरे गेसू की शिकन याद आई|
याद आए तेरे पैकर के ख़ुतूत,
अपनी कोताही-ए-फ़न याद आई|
चांद जब दूर उफ़क़ पर डूबा,
तेरे लहजे की थकन याद आई|
दिन शुआओं से उलझते गुज़रा,
रात आई तो किरन याद आई|
Saturday, February 22, 2014
शाम को सुबह-ए-चमन याद आई / अहमद नदीम क़ासमी
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment