Pages

Thursday, February 27, 2014

मकतबों में कहीं रानाई-ए-अफ़कार भी है / इक़बाल

मकतबों में कहीं रानाई-ए-अफ़कार भी है
ख़ानक़ाहों में कहीं लज़्ज़त-ए-असरार भी है

मंज़िल-ए-रह-रवाँ दूर भी दुश्वार भी है
कोई इस क़ाफ़िले में क़ाफ़िला-सालार भी है

बढ़ के ख़ैबर से है ये मारका-ए-दीन-ओ-वतन
इस ज़माने में कोई हैदर-ए-कर्रार भी है

इल्म की हद से परे बंदा-ए-मोमिन के लिए
लज़्ज़त-ए-शौक़ भी है नेमत-ए-दीदार भी है

पीर-ए-मै-ख़ाना ये कहता है के ऐवान-ए-फ़रंग
सुस्त-बुनियाद भी है आईना-दीवार भी है

अल्लामा इक़बाल

0 comments :

Post a Comment