Pages

Wednesday, February 26, 2014

गुडिय़ा (5) / उर्मिला शुक्ल


उसने कब चाहा कि
बन जो गुडिय़ा
और रचे गुडिय़ो का संसार
मन करता है द्रोह
मगर इंसान नहीं
मात्र कठपुतली है
जोर से बंधा जीवन उसका
और बंधन ही जीवन का सार।

उर्मिला शुक्ल

0 comments :

Post a Comment