Pages

Thursday, February 27, 2014

कुछ भी नहीं करीने से / कुमार अनुपम

सुकवि की कविता की
हरी-भरी मनहर काई से
गिरता हूँ फिसल कर
वापस उसी जगह पर
अपने अनगढ़पन पर इतराती हुई
है जहाँ प्रकृति
एक आँकी-बाँकी नदी है
जहाँ कुछ भी नहीं करीने से
न पेड़ न पहाड़ न लाग न लोग

यह दुनिया
सुकवि की चिकनी मेज
की तरह समतल नहीं...।

कुमार अनुपम

0 comments :

Post a Comment