मिला राह वो कि फ़रार का न पता चला
उड़ा संग से तो शरार का न पता चला
जो खिंचे खिंचे मुझे लग रहे थे यहाँ वहाँ
किसी एक ऐसे हिसार का न पता चला
रहा जाते जाते न देख सकने का ग़म हमें
वो ग़ुबार उठा कि सवार का न पता चला
रही हिज्र में जो इक इक पल की ख़बर मुझे
तो विसाल में शब-ए-तार का न पता चला
कई मौसमों से तलाश में है मिरी नज़र
किसी गुलसिताँ से बहार का न पता चला
Wednesday, February 26, 2014
मिला राह वो कि फ़रार का न पता चला / ग़ुलाम मुर्तज़ा राही
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment