Pages

Sunday, February 2, 2014

बच्चे-1 / अच्युतानंद मिश्र

बच्चे जो की चोर नहीं थे
चोरी करते हुए पकड़े गए
चोरी करना बुरी बात है
इस एहसास से वे महरूम थे

दरअसल अभी वे इतने
मासूम और पवित्र थें
की भूखे रहने का
हुनर नहीं सीख पाए थे

अच्युतानंद मिश्र

0 comments :

Post a Comment