Pages

Tuesday, October 1, 2013

मौन का हाथ / अरुणा राय

पुकारने पर
प्रति-उत्तर ना मिले
तो बाहर नहीं भटकूंगी अब
बल्कि लौटूंगी
भीतर ही

हृदयांधकार में बैठा
जहाँ
जल रह होगा तू
वहीं
तेरी मद्धिम आँच में बैठ
गहूंगी
तेरे मौन का हाथ।

अरुणा राय

0 comments :

Post a Comment