Pages

Thursday, October 3, 2013

आता न उस वक़्त पै दारा सुत धन काम / गंगादास

आता न उस वक़्त पै दारा सुत धन काम ।
रुका कंठ, धरके कहें, अब तुम बोलो राम ।।

अब तुम बोलो राम पति ! पत्नि हूँ तेरी ।
कैसे होगी गुजर, एक बार बोलो, मेरी ।।

गंगादास उस वक़्त कोई मारग पाता ना ।
नव दर हो गए बंद स्वांस पूरा आता ना ।।

गंगादास

0 comments :

Post a Comment