हमारी रोटी है समुद्र
हमारी पोथी है समुद्र
हमारे तन में जो मछलियाँ
समुद्र की हैं
हमारे जीवन में जो रंग विविध
समुद्र के हैं
धैर्य और नमक है
हमारे रक्त का रास्ता
हवा ओ हवा
कृतज्ञ हैं
विपरीत हो तब भी
आकाश ओ आकाश
कॄतज्ञ हैं
छेड़े हो असहयोग तब भी
पानी ओ पानी
कृतज्ञ हैं
छलक रहे हो ज़्यादा फिर भी
हवा का सब रंग देखा है
आकाश का देखा है रंग सब
पानी का सब रंग देखा है
मरी हुई मछली है हमारा सुख
सह लेंगे
मौसम का द्रोह
एक मोह का किनारा है हमारा
सजगता का सहारा है
रह लेंगे लहरों पर
हम अपनी साँसों के दम पर जिएंगे
जैसे जीते हैं सब
अपने भीतर के समुद्र का भरोसा है प्रबल।
Sunday, February 2, 2014
समुद्री मछुआरों का गीत / कुमार अनुपम
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment