बिना काम के
ढीला कालू
मुट्ठी- झरती बालू
तीन दिनों से
आटा गीला
हुआ भूख से
बच्चा पीला
जो भी देखे
घूरे ऐसे
ज्यों शिकार को भालू
श्रम की मंडी
खड़ा कमेसुर
बहुत जल्द
बिकने को आतुर
भाव
मजूरी का गिरते ही
पास आ गए लालू
बीन कमेसुर
रहा लकड़ियाँ
बाट जोहती
होगी मइया
भूने जाएंगे
अलाव में
नई फसल के आलू
Saturday, February 1, 2014
श्रम की मंडी / अवनीश सिंह चौहान
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment