वक़्त बीता
आँख जब बहती नदी थी
दूसरों के दर्द को
महसूस करने की सदी थी
चाँद भी तब था नहीं हरदम
अधेरे पाख में
सुनो सागर!
नेह करुणा की नदी वह
अभी पिछले दिनों सूखी
चल रही थीं बहुत पहले से
हवाएँ तेज़ रुखी
मर चुकी हैं कोपलें भी आख़िरी
इस शाख में
सुनो सागर!
बूँद भर जल ही बहुत
जो आँख को सागर करेगा
मेंह बन कर वही
सूखी हुई नदियों को भरेगा
प्राण फूटेगा उसी क्षण चिता की
इस राख में
सुनो सागर!
Wednesday, November 27, 2013
सुनो सागर / कुमार रवींद्र
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment