Pages

Thursday, November 28, 2013

भोला शंकर-1 / कुमार सुरेश

नन्हा शिशु
गेहॅुँए रंग
साधारण नाक नक्श वाली
युवा माँ
के साथ
आया था
पिछले साल
शहर में

माँ, दिन भर
ईंट, गारा, पत्थर
ढोती थी

शिशु
पेड़ और खम्बे से बँधे
पुराने कपडे़ के झूले
में लेटा

धूप और धूल खाता था।

कुमार सुरेश

0 comments :

Post a Comment