Pages

Tuesday, November 26, 2013

घर-6 / अरुण देव

कठफोड़वा ले आई काठ
खट-खट-खट की आवाज़ से भर उठा वह अधबना घर

बनाई उसने चौखट
खिड़कियाँ, दरवाज़े, रोशनदान कि सुबह-सुबह आए सूरज
कि आए हवा
कि दिन और रात..आएँ

अरुण देव

0 comments :

Post a Comment