और...
वे बैठी रहीं दिन भर
- आँसुओं के द्वीप ही पर
देह का इतिहास उनका
है अधूरा
स्वप्न उनकी कोख का
कोई न पूरा
कभी
वे भी थीं बनातीं
- नदी-तट पर साँप के घर
भटकने को मिला उनको
एक जंगल
घर मिला जिसकी नहीं थीं
कोई साँकल
सोनचिड़िया
वे अनूठीं
- कटे जिसके हैं सभी पर
आँच उनके बदन की
उनको जलाती
कोई लिखता नहीं उनको
नेह-पाती
रात आए
परी बनतीं
- नाचती हैं ज़हर पीकर ।
0 comments :
Post a Comment