Pages

Monday, December 2, 2013

तेरे बैरी तुझी में, हैं ये तेरे फ़ैल / गंगादास

तेरे बैरी तुझी में, हैं ये तेरे फ़ैल ।
फ़ैल[1] नहीं तो सिद्ध है, निर्मल में क्या मैल ।।

निर्मल में क्या मैल, मैल बिन पाप कहाँ है ?
बिना पाप फ़िर आप, आपमें ताप कहाँ है ?

गंगादास परकास भय फ़िर कहाँ अंधेरे ?
और मित्र सब जगत फ़ैल दुश्मन हैं तेरे ।।

गंगादास

0 comments :

Post a Comment