आस पास कुछ नया नहीं....
सब वही पुराना,
लोग पुराने
रोग पुराने
रिश्ते नाते और उनसे जन्में शोक पुराने |
नित नए सृजन करने वाली धरती को
जाने क्या हुआ?
कुछ नए दुखों के बीज डाले थे कभी
अब तक अन्खुआये नहीं
दुखों के कुछ वृक्ष होते तो
जड़ों से बांधे रहते मुझे/तुम्हें /हमारे प्रेम को....
सुखों की बाढ़ में बहकर
अलग अलग किनारे आ लगे हैं हम|
Monday, December 2, 2013
दुखों के बीज / अनुलता राज नायर
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments :
Post a Comment