Pages

Thursday, December 7, 2023

मोहब्बत का खत

 मोहब्बत का खत, आंसुओं से सराबोर,

शब्दों में उकेरी, दर्द की दास्तान है। मोहब्बत का खत, अधूरी ख्वाहिशों का इजहार, जिनका कोई अंजाम नहीं, बस अरमान है।

मोहब्बत का खत, रातों की तन्हाई में लिखा, चांदनी के साथ बहते हुए ख्वाबों का इकरां है। मोहब्बत का खत, टूटे हुए वादों का इक मर्सिया, जिनके टुकड़े बिखरे पड़े हैं, दिल के हर कोने में।

मोहब्बत का खत, इक उम्मीद का टिमटिमाता दिया, जो हवा के झोंके से बुझने को तैयार है। मोहब्बत का खत, इक याद का खजाना, जिसमें बंद हैं मुलाकातों के खूबसूरत लम्हें।

मोहब्बत का खत, एक दर्दनाक सवाल, जिसका कोई जवाब नहीं है, बस सन्नाटा है। मोहब्बत का खत, एक खामोश चिल्लाहट, जिसे सुन पाएगा सिर्फ वो दिल, जो मोहब्बत से वाकिफ है।

मोहब्बत का खत, एक अमर तमन्ना, जो जिंदगी के साथ ही दफन हो जाएगा। मोहब्बत का खत, एक टूटा हुआ सितारा, जो अंधेरी रात में भी रोशनी नहीं दे पाएगा।

मोहब्बत का खत, एक इकबाल है, जो इश्क के मारे हुए दिल की दास्तान को बयां करता है। मोहब्बत का खत, एक आखिरी ख्वाहिश, जिसमें लिखा है - "काश मैं तुमसे मिल पाता, बस एक बार।"

0 comments :

Post a Comment