Pages

Thursday, December 7, 2023

इश्क़ का तूफ़ान

इश्क़ का तूफ़ान, दिल में उठे एक खामोश सैलाब,

धड़कनें तेज, साँसे थम जाएं, चेहरा लाल हो जाए जैसे गुलाब.


इश्क़ का तूफ़ान, आँखों में झिलमिलाए लाखों सितारे,

हर साँस में महसूस हो तेरी खुशबू, अहसासों के हों तार टूटे-फूटे बेकार.


इश्क़ का तूफ़ान, लफ़्ज़ों में बयाँ हो जो कुछ नहीं,

तेरी एक झलक, एक मुस्कान, दुनियाँ ही बदल जाए तभी.


इश्क़ का तूफ़ान, रातों को नींद ना आए, ख्वाबों में सिर्फ तेरा चेहरा,

दिन में हर काम अधूरा, बेचैनी से भर जाए हर पल मेरा.


इश्क़ का तूफ़ान, धरती पे नज़रें ना टिकें, आसमाँ में ढूंढे तेरी परछाई,

तेरी यादों में डूबा रहे मन, दुनियाँ की हर बात हो बेमायनी.


इश्क़ का तूफ़ान, दूरियों को नज़रअंदाज कर दे, पहाड़ों को समतल कर दे,

तूफानों से भी लड़े, हर मुश्किल को पार कर दे, सिर्फ तेरे लिए.


इश्क़ का तूफ़ान, दो जिस्म एक जान बन जाए, हर पल हर साँस में तू ही तू समा जाए,

इश्क़ का तूफ़ान, जिंदगी का सार हो जाए, इश्क़ का तूफ़ान, सच्चा प्यार हो जाए.

0 comments :

Post a Comment