Pages

Monday, September 30, 2013

चक्रान्त शिला – 4 / अज्ञेय

किरण जब मुझ पर झरी मैं ने कहा

मैं वज्र कठोर हूँ-पत्थर सनातन।
किरण बोली: भला? ऐसा!
तुम्हीं को तो खोजती थी मैं


तुम्हीं से मन्दिर गढ़ूँगी

तुम्हारे अन्तःकरण से
तेज की प्रतिमा उकेरूँगी।
स्तब्ध मुझ को किरण ने
अनुराग से दुलरा लिया।
अज्ञेय

0 comments :

Post a Comment